Sonipat: पत्नी की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सका पति, उठाया लिया ये खौफनाक कदम

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:14 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गौतम नगर वार्ड नंबर 23 के रहने वाले व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान दीपक के तौर पर हुई है। 

जानकारी के अनुसार मृतक दीपक कल श्याम को घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए गया था। जब काफी देर तक घर नहीं आया तो तलाशी के दौरान वह घर के पास खाली पड़े प्लाट में मृतक पड़ा मिला। इसके बाद उसकी सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 
बता दें मृतक मेहनत मजदूरी करने का काम करता था और उसकी एक बेटी भी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक की पत्नी नैना की करीब 4 महीने पहले मौत हो गई थी, जिस के बाद से वह टेंशन में रहता था। उसने अपनी पत्नी के मौत के बाद ही कह दिया था कि वो भी जल्द उसके पास आएगा। इसी के चलते आज उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static