Sonipat: व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, टायर फटने पर दुकान पर रूका था मृतक
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 09:35 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_34_224422405tire.jpg)
सोनीपत : सोनीपत जिले गन्नौर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के अलीगढ़ जिले कन्हैया के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार यूपी निवासी संजय कुमार ने बताया कि वह ट्रक पर कंडक्टर व मृतक कन्हैया ड्राइवर था। बुधवार को ट्रक में माल लोड कर सफीदों से बुलंदशहर जा रहे थे। गन्नौर के पास जीटी रोड पर अचानक उनके ट्रक का पिछला टायर फट गया। उन्होंने पास में टायर पंचर की दुकान पर ट्रक को रोक दिया। जब कंहैया नीचे उतरा तो तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)