सोनीपत पुलिस की अतिक्रमण करने वाले दुकान संचालकों को चेतावनी, अगर सड़क पर मिला सामान तो होगा जब्त
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 02:54 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत शहर में फुटपाथ पर लगातार अतिक्रमण के चलते आम आदमी को सड़कों पर चलना पड़ता है। कई बार हादसे भी हो जाते है, जिसको देखते हुए आज सोनीपत पुलिस ने एसीपी राहुल देव के नेतृत्व में शहर की मुख्य सड़को पर मार्च निकाला और सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर दुकान संचालकों ने दो दिन बाद सामान अंदर नहीं रखा तो नगर निगम के साथ अभियान चलाया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
बता दें कि आज सोनीपत पुलिस ने एसीपी राहुल देव के नेतृत्व में शहर से अतिक्रमण को साफ करने के लिए पैदल मार्च निकाला, क्योंकि शहर के लगभग सभी दुकानदार फुटपाथ पर भी कब्जा किए हुए है, जिसके कारण आम जनता को सड़कों पर ही चलना पड़ता है और इस समस्या के समाधान को हल करने के लिए अब पुलिस ने कड़े फैसले लेने का ऐलान कर दिया है। एसीपी राहुल देव ने सीधी चेतावनी दुकानदारों को दी कि अगर दो दिन के बाद सामान फुटपाथ पर मिला तो नगर के साथ मार्च होगा और सामान जब्ती के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी।