रेप करने के बाद महिला को पेट्रोल डालकर जला देने वाला मोस्ट वांटेड काबू, 13 साल से चल रहा था फरार
punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 02:59 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत एसटीएफ ने 13 साल से रेप और हत्या के मामले में फरार चल रहे एक मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी सोनीपत के गांव बनवासा का रहने वाला कपूर उर्फ काला है, इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक आरोपी काला ने 2007 में सोनीपत के बरोदा थाना क्षेत्र में एक 30 साल की महिला के साथ पहले तो बलात्कार किया और फिर उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। जिसके बाद इलाज के दौरान पीड़ित महिला की मौत हो गई। आरोपी 2007 से ही सोनीपत पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, हरियाणा पुलिस ने इस पर 25000 रुपये का इनाम रखा था।
इस बारे जानकारी देते हुए सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सोनीपत एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने 2007 से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी कपूर उर्फ काला को गांव नाहरा से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि इससे और भी पूछताछ की जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)