सोनीपत : गाड़ी में लगी भयानक आग, ड्राइवर की जलने से हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 04:46 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत के गांव लडसौली के पास आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें अज्ञात कारणों के चलते अचानक एक गाड़ी में आग लग गई। वहीं चालक की गाड़ी के अंदर ही जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद फायर विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari
जांच अधिकारी सुनील का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में आग लग गई है। वहीं गाड़ी के अंदर सुरेंद्र निवासी पट्टी कल्याणा की जलने से मौत हो गई है। सुरेंद्र दिल्ली से अपने घर जा रहा था और गांव लडसौली के पास उसकी गाड़ी में आग लगने से उसकी मौत हो गई है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुला लिया गया है। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static