सोनीपत से दिल्ली जाने वाली दर्जन ट्रेनों की थमी रफ्तार, बिजली लाइन टूटने से रेल यातायात प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 12:27 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के हरसाना गांव के पास रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरने वाली 33 केवी पवार बिजली लाइन का तार टूट कर रेलवे लाइन पर गिरने से दर्जन भर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई,सूचना के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बाधित बिजली पावर को 2 घंटे बाद ठीक कर रेलों को सुचारू रूप से चालू किया गया।

तस्वीर सोनीपत के गांव हरसाना कला के पास की है, जहां से रोजाना ट्रैक पर रेल दौड़ती थी लेकिन 33 केवी बिजली लाइन की तार टूटने के बाद रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरने दोनों लाइनों पर गिर गई और दोनों ट्रैक पर दौड़ने वाली रेलों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई।लाइन टूटने के कारण दिल्ली और अंबाला जाने वाली ट्रेनों की बिजली पावर में तकनीकी खराबी कारण दर्जन भर गाड़ियों को अलग अलग रेलवे स्टेशन पर रोका गया।करीब दो घंटे  तक ट्रेनों को अलग अलग स्टेशनों पर रोकने के बाद रेलवे अधिकारी ओर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बाधित बिजली पावर को ठीक किया गया और ट्रेनों को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया। 

मामले में जानकारी देते हुए रेलवे थाना प्रभारी विजय पाल ने बताया कि हाई टेंशन तार टूट कर रेलवे लाइन तार पर गिरने के कारण लाइन टूट गई थी और जिसके कारण दोनों लाइनों की बिजली प्रभावित हो गई थी और दोनों ट्रैक की ट्रेनों को रोक दिया गया था। जिनमें शाने ए  पंजाब ओर सुपर , जनशताब्दी ओर पैसेंजर ट्रेनें हुए लेट हुई है।सभी ट्रेन 2 घंटे लेट हुई है, रेलवे लाइन को ठीक करवा दिया गया है और अब ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है।

प्रभावित ट्रेनों में ये प्रमुख ट्रेनें रहीं शामिल

  • शाने-ए-पंजाब एक्सप्रेस
  • सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • कई पैसेंजर ट्रेनें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static