सोनीपत में बेवफा पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने टीचर के साथ की थी ऐसी क्रूरता, पढ़कर कांप जाएगी रूह

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 07:57 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : कहते है ना अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है, ऐसा ही एक मामला सोनीपत से सामने आया। जहां मई माह में सोनीपत की इंडियन कॉलोनी में रहने वाले सरकारी अध्यापक कृष्ण की हत्या की गुत्थी चार माह से पुलिस सुलझा नहीं पा रही थी, लेकिन अब सेक्टर-7 स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने हत्या की यह गुत्थी सुलझा दी है और चौंकाने वाला खुलासा कृष्ण की हत्या में हुआ है। 

बता दें कि कृष्ण का शव 13 मई की शाम को उसके बेड से बरामद हुआ था। उसके भाई ने उसकी हत्या का शक जाहिर किया था, जिस आधार पर सिटी थाना पुलिस ने उसकी हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की तो करीब 5 माह तक पुलिस के हाथ खाली रहे और उसकी हत्या की गुत्थी को सुलझा नहीं पाई। अब जैसे ही स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 यूनिट ने इस मामले में गहनता से जांच की तो परत दर परत मामला सुलझता गया। पुलिस ने पहले तो उसकी पत्नी मनीषा से गहनता से पूछताछ की तो मामले में खुलासा हुआ। मनीषा ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसका मेरठ के रहने वाले देवेंद्र नाम के युवक के साथ अवैध संबंध था और कृष्ण इस राह में रोड़ा बन रहा था, जिसके बाद उसने और देवेंद्र ने मोहित नाम के डॉक्टर और कृष्ण की बेटी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने की खौफनाक साजिश रच डाली और कृष्ण को नशे के इंजेक्शन का ओवरडोज दे डाला और उसके बाद इस हत्या को ह्रदयघात बताया लेकिन अब पुलिस ने इस हत्या से पर्दा उठा दिया। 

वहीं स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि इंडियन कॉलोनी के रहने वाले सरकारी अध्यापक कृष्ण की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। कृष्ण की हत्या उसकी पत्नी मनीषा, मनीषा के दोस्त देवेंद्र, एक डॉक्टर मोहित और कृष्ण की नाबालिग बेटी ने की थी। देवेंद्र और मनीषा के कहने पर नशे के इंजेक्शन का ओवरडोज कृष्ण को दिया गया था। अभी तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static