जसिया रैली को लेकर दो फाड़ हुए जाट नेता, मलिक को दी ''जयचंद'' की उपाधि

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 06:01 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा में जाट नेताअों के सिरमौर बने हुए यशपाल मलिक के खिलाफ जाट नेताअों के विरोधी सुर अब उठने लगे हैं। ये सुर वो जाट नेता उठा रहे हैं जो एक समय मलिक के सबसे करीबी माने जाते थे। अब वो ही मलिक को बाहरी बताकर हरियाणा से बाहर भागने की बात कह रहे हैं। 
PunjabKesari
दरअसल सोनीपत पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में आज यशपाल मलिक के सबसे करीबी माने जाने वाले जाट नेता राजेश दहिया, मूलचंद दहिया और राजेश छिक्कारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मलिक को जयचंद की उपाधि दी। जाट नेता राजेश दहिया और मूलचंद दहिया ने कहा कि यशपाल मलिक जाटों को दीमक की तरह खा रहा है और जाटों को नपुंसक बना रहा है। वे 6 नवम्बर को रोहतक में एक मीटिंग करने जा रहे हैं। जिसमें वो 26 नवम्बर की रैली जोकि जसिया में यशपाल मलिक करने जा रहा है उसका विरोधी करेंगे और उसे बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static