Haryana: गरीब परिवारों को मकान के लिए जल्द मिलेंगे 2.50 लाख रूपये, इतने परिवारों को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 09:47 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के शहरी गरीब परिवारों को अब अपने घर का सपना पूरा करने में बड़ी मदद मिलने वाली है। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (MMSAY) के तहत दिए गए एक-एक मरला प्लॉट पर मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (PMAY-U 2.0) के अंतर्गत 50 शहरों के 2198 परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

सोमवार को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति (SLSMC) की बैठक में इस योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा सभी के लिए आवास के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

BLC के तहत दी जाएगी सहायता

आवास विभाग के सचिव जे. गणेशन ने जानकारी दी कि लाभार्थी आधारित निर्माण (BLC) वर्टिकल के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को केंद्र सरकार से डेढ़ लाख और राज्य सरकार से एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इस राशि से लाभार्थी 30 से 45 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पक्का और टिकाऊ घर बना सकेंगे।

यह पहल न केवल हजारों परिवारों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराएगी बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार लाएगी। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश में सार्वभौमिक आवास का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static