एसपी ने गुम हुए 46 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 01:17 PM (IST)

कैथलः जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने करीब सात लाख 20 हजार रुपये के 46 मोबाइल फोन लोगों के वापिस लौटाए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बुधवार सुबह एसपी अभिषेक जोरवाल ने पुलिस द्वारा बरामद किए गए 46 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापिस लौटा दिए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल के मालिकों में व्यापारी, मजदूर, विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी, कॉलेज के विद्यार्थी, किसान व दुकानदार शामिल हैं।

अपने गुम हो चुके मोबाइल के मिलने की उम्मीद खो चुके उक्त लोगों को जब अपना फोन मिला तो उनकी प्रसन्नता देखते ही बनती थी। गुमशुदा मोबाइल के मामलों की जांच के दौरान हरियाणा के विभिन्न अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्तियों को ट्रेस किया गया, जो उक्त गुमशुदा मोबाइल को लावारिश हालात में मिलने के बाद प्रयोग कर रहे थे। उनसे नियमानुसार कार्रवाई के तहत पुलिस ने मोबाइल लिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गुम या चोरी होने पर किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचने के लिए तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराएं। इस मोबाइल मिलने पर लोगों ने पुलिस अधीक्षक का अभार जताया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static