पानीपत में सामूहिक दुष्कर्म मामले का एसपी ने किया खुलासा, 3 आरोपी काबू, वारदात का मास्टरमाइंड अभी तक फरार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 07:43 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर में सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसपी अजीत सिंह शेखावत ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मामले की खुलासा करते हुए कहा कि हमने वारदात में सम्मिलित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि वारदात का मास्टरमाइंड अब भी फरार है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की दर्जनों लोगों की गैंग है,जो गैंग के सदस्य बदल- बदल कर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने जयभगवान,सोनू और नवीन तीनों आरोपियों को दीवाना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं भागने के प्रयास में एक आरोपी की टांग भी टूट गई। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास 2 देसी कट्टे, चाकू और लाठी डंडे बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि मामले का सही तरीके से खुलासा हो सके।

एसपी ने बताया कि एक आरोपी पानीपत की बतरा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। उन्होंने बताया कि आरोपियों में कोई भी आरोपी लोकल नहीं मिला। सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। उन्होंने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शातिर आरोपी बिना मोबाइल के इस्तेमाल के वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी ज्यादातर खेतो में रह रहे लोगों को निशाने पर लेते थे। अब महिलाओं को टारगेट करने लग गए थे। उन्होंने बताया कि पानीपत में वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी 10 दिन तक यूपी में अलग-अलग जगह छिपकर रह रहे थे।

एसपी ने बताया 800 पुलिसकर्मियों की मेहनत के बाद सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी। 450 घंटे की सीसीटीवी फुटेज में मात्र एक 10 सेकंड का वीडियो बाइक सवार 4 युवक बाइक पर जाते दिखाई दिए। बस उसी वीडियो के आधार पर उस इलाके में किराए की मकान की तलाश ली गई। आखिरकार बत्रा कॉलोनी में इन युवकों के बारे में कुछ जानकारी मिली। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई थी।

जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस जिन आरोपियों की तलाश कर रही है वह रेलवे लाइन के पास घूमते दिखाई दिए हैं। पुलिस रेलवे लाइन दीवाना के पास जब आरोपियों की तलाश में गई तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे भागने की कोशिश में जैसे पुल से छलांग लगाई तो एक आरोपी की टांग टूट गई और तीनों आरोपियों को काबू कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

         (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static