Lok Sabha Elections 2024: मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों, बुजुर्गों के लिए होगी विशेष व्यवस्था, मिलेगी हर सुविधा

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 12:14 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुराग अग्रवाल ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए, चुनाव विभाग ने 'दिव्यांग' (विशेष रूप से सक्षम) और 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की है ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। 

 सीईओ ने कहा कि दिव्यांगों और बुजुर्गों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एनएसएस और एनसीसी स्वयंसेवकों की तैनाती के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर रैंप, व्हीलचेयर, उनके आंदोलन में सहायता, चिकित्सा किट आदि जैसी व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी। आयोग ने 'दिव्यांग' मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए 'सक्षम ऐप' भी विकसित किया है।

 उन्होंने कहा कि चुनाव में शिक्षा विभाग की अहम भूमिका होती है। राज्य में अधिकतर मतदान केंद्र स्कूलों में बनाये गये हैं। शिक्षकों को बच्चों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देनी चाहिए और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static