आसमानी बिजली से बचाएगा ये खास App, 40 मिनट पहले करेगा अलर्ट, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 02:05 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : भारतीय मौसम विभाग ने आसमान से बिजली गिरने की पूर्व सूचना देने वाला एक महत्वपूर्ण ऐप तैयार किया है इस ऐप को आमजन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। यह आसमानी बिजली गिरने से 40 मिनट पहले आपको बता देगा कि 40 किलोमीटर के एरिया में किस जगह आसमानी बिजली गिरने वाली है जिसके चलते इंसानों सहित मवेशियों की जान और माल की हानि से बचा जा सकता है। 

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नागरिकों को बिजली गिरने अर्थात वज्रपात की जानकारी देने के लिए वैज्ञानिकों ने देशभर में करीब 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है। इसके आधार पर ही दामिनी ऐप को विकसित किया गया है, जो 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देता है।


मौसम विभाग की ओर से तैयार किया गया दामिनी ऐप

अजय कुमार ने बताया कि दामिनी ऐप मौसम विभाग की ओर से तैयार किया गया एक मोबाइल ऐप है, जिसे बिजली गिरने से लोगों को सावधान करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के पुणे स्थित केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन भारतीय ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान ने विकसित किया है। दामिनी ऐप समय से पहले ही बिजली, वज्रपात वगैरह की संभावना की सटीक जानकारी देता है।


इस ऐप को ऐसे करें डाउनलोड

उपायुक्त ने बताया कि दामिनी ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। एंड्रायड मोबाइल प्रयोग करने वाले व्यक्ति इसे गूगल प्ले स्टोर या एंड्रायड लिंक https://play.google.com/store/apps/details?=com.lightening.live.damini और आईफोन का प्रयोग करने वाले नागरिक इसे एप्पल स्टोर या आईओएस लिंक https://apps.apple.com/app/id1502385645 से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद इसमें पंजीकरण करना होता है। इसके लिए आपको अपना नाम, लोकेशन इत्यादि दर्ज करना होगा। यह जानकारियां देने के साथ ही यह दामिनी ऐप काम करना शुरू कर देती है तथा हमारी लोकेशन के 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की चेतावनी ऑडियो मैसेज और एसएमएस से देती है।

वहीं उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि अगर आपके इलाके में बिजली गिरने वाली है तो दामिनी ऐप आपको पहले ही चेतावनी देकर सावधान कर देगा। ऐसे में बिजली से बचने के लिए खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास बिल्कुल न रुकें। धातुओं के बर्तन धोने और नहाने से भी बचें।  बारिश से बचकर रहें तथा जमीन पर जहां पानी जमा हो, वहां भी खड़े न रहें। छाते का ऐसी स्थिति में इस्तेमाल बिल्कुल न करें। बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें, घर के अंदर चले जाएं, अगर कहीं बाहर हों और घर जाना संभव न हो तो खुली जगह पर ही कान बंद कर घुटनों के बल बैठ जाएं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static