त्यौहारी सीजन  में  रेलयात्रियों को मिलेगी इन 2 स्पेशल ट्रेनों की सौगात, यहां देखें टाइमिंग व रूट

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 04:16 PM (IST)

अंबालाः त्यौहारी सीजन पर अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में यात्रियों को भीड़- भाड़ से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन का तोहफा दिया है। ट्रेन नंबर 04546, अंबाला कैंट से बिलासपुर और ट्रेन नंबर 04670, अमृतसर से विशाखापत्तनम को हरी झंडी दिखा दी गई है।
 
ट्रेन नंबर 04546, अंबाला कैंट से बिलासपुर के लिए रात 10.35 बजे रवाना होकर 11.50 बजे पानीपत जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर यह ट्रेन अगली रात 11.55 बजे बिलासपुर आगमन करेगी। बीच रास्ते यह ट्रेन दिल्ली सफदरजंग, पलवल, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर, दातिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, ललितपुर, बिना मलकहेड़ी, सुगौर, दमोह आदि विभिन्न स्टेशनों से होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी।

 
ट्रेन नंबर 04670, अमृतसर जंक्शन से 5 सितंबर को दोपहर ढाई बजे रवाना होकर ब्यास, जालंधर सिटी, अंबाला कैंट होते हुए शाम 9. 18 मिनट पर पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।  यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन वाया आदर्श नगर दिल्ली, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन, बीना, भोपाल के रास्ते नर्मदा पुरम, बैतूल, नागपुर, विजयवाड़ा से होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static