मेट्रो पिलर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 09:09 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): सेक्टर-56 क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार गोल्फ कोर्स रोड पर रेपिड मेट्रो पिलर से टकराकर पलट गई। गनीमत रही कि कार में चार युवक सवार थे, जिनको गंभीर चोट नहीं आई।
गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सेक्टर-53 थाना पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कीया सेल्ट्स कार में 4 युवक घूमने निकले थे। कार जेनपेक्ट चौक से सेक्टर-56 जा रही थी। गोल्फ कोर्स रोड पर रैपिड मेट्रो पिलर नंबर-185 के पास कार अनियंत्रित होकर पिलर से टकराई और सडक़ के दूसरी तरफ पलटियां खाते हुई पलट गई। कार में चारों युवक फंसे हुए थे, जिन्हें राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस के अनुसार, हादसा आगे चल रही एक अन्य कार की वजह से हुआ। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, जिसकी शिकायत भी पुलिस को नहीं दी गई। इसी कारण अभी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल संदीप का कहना है कि यह गाड़ी दिल्ली की है। जिसका मालिक दिल्ली के पटेल नगर निवासी सूरज बेदी है।
तय स्पीड के बावजूद फर्राटा भर रही लज्जरी कार:
गोल्फ कोर्स रोड पर गाड़ी चलाने की स्पीड जिला प्रशासन ने 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की तय की हुई है। लेकिन कीया कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार काफी स्पीड में थी। जिस वजह से वह अनियंत्रित होकर रैपिड मेट्रो के पिलर से जा टकराई। पुलिस की तरफ से लगातार स्पीड कंट्रोल के लिए अभियान चलाया जा रहा, लेकिन उसका असर बहुत कम ही नजर आ रहा है।
तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना युवाओं का टशन:
साइबर सिटी में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना युवाओं का टशन बन गया है। युवाओं पर तेज रफ्तार का जुनून इस कद्र सवार है कि वे जान से भी हाथ गवां रहे हैं। बावजूद इसके ऐसे हादसों के बाद भी युवा सबक नहीं ले रहे। अभी 22 अगस्त को ही साइबर सिटी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था। उस हादसे में तेज रफ्तार की वजह से चार घरों के चिराग बुझ गए। हादसे में बस और कार की टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई थी। सभी मृतक फरीदाबाद से गुरुग्राम के फरुखनगर में बर्थडे पार्टी करने आए थे।