कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता फैलाएं और हरसंभव मदद करें : दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़ : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लेते हुए जननायक जनता पार्टी (जजपा) के हलका स्तर के पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि जब तक प्रदेश दूसरी लहर से पूरी तरह से नहीं निपट लेता है, तब तक हर समय मदद के लिए तत्पर रहें। चाहे वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना हो, गांवों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने हो, सैनेटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध करवाना हो या फिर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचानी  हो, मिलकर मजबूत कदम बढ़ाकर जल्द महामारी पर काबू पाना है। वे पार्टी के हलका प्रधानों, जोन और ब्लॉक प्रभारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे। 

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन करवाने और आइसोलेट कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन मुहैया करवाने के लिए सरकार के दोनों पोर्टल बारे लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा गांवों में बन रहे आइसोलेशन वार्डों की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालें ताकि गांव स्तर पर ही बेहतर उपचार किया जा सके। इससे गांवों में संक्रमण के फैलाव पर काबू पाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में सैनेटाइजर, मास्क वितरण के साथ-साथ सैनेटाइजेशन अभियान भी जारी रखें। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि सभी को मिलकर महामारी से निपटना है। इस संकट की घड़ी में प्रत्येक कार्यकत्र्ता जरूरतमंदों की मदद करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static