राज्य जूनियर और सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में अनविता व मयंक को गोल्ड, रौनक व अतुल ने जीता सिल्वर

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 04:35 PM (IST)

बहादुरगढ़( प्रवीण कुमार धनखड़) : हरियाणा राज्य जूनियर और सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता बहादुरगढ़ में शुरू हो गई है। एचएल सिटी में लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता की शुरूआत 1500 मीटर फ्री स्टाईल तैराकी से हुई। जूनियर ग्रुप में वन ब्वायज में अंबाला निवासी मयंक ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं झज्जर के अतुल धनखड़ ने को सिल्वर मेडल मिला।

PunjabKesari

1500 मीटर फ्री स्टाईल गर्ल्स में हिसार की अवनिता ने गोल्ड और गुरूग्राम की रौनक ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। सांसद धर्मबीर सिंह ने प्रतियोगिता के विजेता तैराकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
 
सांसद धर्मबीर सिंह ने तैराकी प्रतियोगिता की शुरूवात के साथ तैराकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में कुश्ती और दूसरे खेलों के साथ अब तैराकी का स्तर भी पहले से काफी बेहतर हो गया है। इसीलिए तो एक हजार के करीब तैराक जूनियर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन हरियाणा के तैराक देश के लिए विदेशी धरती से गोल्ड लेकर आएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static