हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान, महिला आरक्षण बिल मोदी का ऐतिहासिक फैसला

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 05:58 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : INDIA गठबंधन बनने के बाद INLD के बहाने अब BJP कांग्रेस पर हावी होने लगी है। भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस इनेलो को अपने साथ लें। वहीं उन्होंने महिला आरक्षण बिल को मोदी का ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा कि इससे महिलाओं को उनका हक मिलेगा। 

बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान के निर्देश दिए। साथ ही किसानों के लिए जारी योजनाओं के साथ देश व प्रदेश की राजधानी पर अपनी राय रखी। 

सबसे पहले महिला आरक्षण बिल को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि ये मोदी का ऐतिहासिक कदम है। इसके लागू होने पर महिलाओं को उनका हक़ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं में ख़ुशी है। साथ ही दावा किया ये आरक्षण अगले चुनाव में लागू हो जाएगा। अभी लागू किया तो उसको लेकर सीटें के रिज़र्वेशन को लेकर विपक्ष आरोप लगाएगा। ऐसे में सीटों का रिज़र्वेशन चुनाव आयोग के माध्यम से करवाया जाएगा। 

वहीं हरियाणा में कांग्रेस द्वारा बीजेपी को टक्कर देने के सवाल पर जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को टक्कर नहीं दे पाएगी। क्योंकि कांग्रेस गुटों में बंटी है। इनेलो के कांग्रेस के साथ आने की चर्चाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि इनेलो कैथल रैली में INDIA गठबंधन के नेताओं को बुला कर कांग्रेस के साथ जाने का प्रयास कर रही है और कांग्रेस आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सारा विपक्ष INDIA में है तो हरियाणा में कांग्रेस को INLD को भी अपने साथ लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए 24 सितंबर को बहल अनाज मंडी व 8, 9 व 10 अक्टूबर को हिसार चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेला लगेगा। जिसमें किसी भी यूनिवर्सिटी, विभाग या कंपनी द्वारा खाद, बीज व पशुओं की नई नस्ल के रिसर्च के साथ नई मशीनरी की जानकारी किसानों की दी जाएगी। ताकी किसानों को पास जैसी ज़मीन, मिट्टी या पानी है, उसी हिसाब से अच्छी क़िस्म की उपज कैसे लें, ये जानकारी दी जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static