लॉरेंस गैंग के दो बदमाश चढ़े STF के हत्थे, AAP नेता से मांगी थी 50 लाख की फिरौती
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 09:54 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : लॉरेंस गैंग के आतंक का अंत करने के लिए STF हरियाणा हर संभव प्रयास कर रही है। अंबाला में कुछ दिन पहले आप नेता मक्खन सिंह लबाना को एक व्हाट्सअप कॉल आता है और समले वाला शख्स बोलता है मैं अनमोल बिश्नोई बोल रहा हूं और आप नेता ने फोन काट दिया। बताया जा रहा है कि आप नेता से फिरौती मांगी गई और रकम न देने पर की धमकी दी गई। मक्खन सिंह लबाना ने इस कॉल को हल्के में लिया तो अगले ही दिन बाइक सवार दो बदमाश आते हैं और लबाना के घर गोलियां चलाकर फरार हो जाते हैं। जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी हरकत में आ गई और कार्रवाई में जुट गई। STF अंबाला ने इस मामले में शाहाबाद से दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध हथियार व एक बाइक बरामद की गई।
जानकारी देते हुए DIG STF सिमरदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले आप नेता मक्खन सिंह लबाना को फोन पर लॉरेंस ग्रुप के गुर्गों ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी और फिरौती न देते पर धमकी दी थी। जिसके बाद बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने मक्खन सिंह लबना के घर पर गोलियां भी चलाई। इस मामले में STF अंबाला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साहिल खरोड़ उर्फ़ प्रजापति व कृष्ण कुमार उर्फ़ लवली उर्फ़ लब्बू को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही शाहबाद के रहने वाले हैं। STF DIG ने जानकारी देते हुए बताया कि मक्ख़न सिंह लबाना के घर पर हमला करने में इस्तेमाल बाइक व् अवैध पिस्टल इन बदमाशों से बरामद कर ली गई है। दोनों बदमाशों से पूछताछ की गई तो इन्होंने कबूला है कि यमुनानगर ठेकेदार और पंचकूला में माइनिंग ठेकेदारों पर गोलियां चलाने जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)