कांवड़ियों की गाड़ी पर गिरा पत्थर, 4 की मौत और 6 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 08:37 PM (IST)

ब्यूरो : सावन की महीने में कांवड़ियों द्वारा कांवड़ लाने का दौर जारी है। लेकिन इस दौर में ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर बगड़धाम कर पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कोसली कस्बे के चार युवकों कमल, आशीष, लोकेश और जितेंद्र की मौत हुई है और अन्य 6 युवक घायल हैं। वहीं हादसे की गाड़ी हालत को देकर लग रहा है कि हादसा बड़ा भयानक था।

PunjabKesari, Stone, Cart, Kill, Injured, Police

जानकारी के अनुसार ये सभी कांवड लेने गए थे और वापस आते ही नरेंद्रनगर से कुछ आगे आते इनकी मैक्स गाड़ी पर चट्टान गिरने से पत्थर आ गिरा। हादसे में 2 बाइक सवार भी घायल है। कुछ के चट्टान के साथ गहरी खाई में लुढ़कने की आशंका भी जताई गई है। वहीं भयनाक हादसे को देखते ही रेस्क्यू काम शुरु कर दिया और वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ताकि उनके परिजनों को पता लगे सके।

PunjabKesari, Stone, Cart, Kill, Injured, Police



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static