गजब: राजस्थान से टोहाना मंडी अाया अजीब कद्दू बना अाकर्षण का केंद्र, लगा लोगों का तांता

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 04:14 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): टोहाना की सब्जी मंडी में अाया कद्दू लोगों के लिए अाकर्षण का केंद्र बना हुअा है। राजस्थान की मंडी से अाए इस 33 किलो के कद्दू को देखने के लिए व खरीदने के लिए लोगों का तांता लगा हुअा है। मंडी में श्री राम फ्रूट कंपनी की दुकान में अापको देखने के लिए मिलेगा। मंडी में सब्जी खरीदने वाला हर ग्राहक सबसे पहले इस कद्दू कोे अपने हाथ में उठा कर देखता है।  हिसार रोड पर बनी सब्जी मंडी में आए इस पेठे की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया पर भी पेठे की फोटो लगातार वायरल होती रही। 
PunjabKesari
दुकानदार जितेंद्र पोला ने बताया कि राजस्थान से उन्होंने कद्दू का आर्डर दिया था सुबह लगभग पांच बजे उनके पास माल आ चुका था, जिसके बाद ही लोग इसे देखने व खरीदने के लिए आ रहे है। उनका कहना है कि सभी 20 किलों से उपर के हैं लेकिन एक कद्दू 33 किलो का है जो लोगों के अाकर्षण का केंद्र बना हुअा है। उनका कहना है कि इस तरह का कद्दू पहली बार देखने को मिला है। हालाकि इस तरह के मामले पहले भी देखने में सामने अाया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static