Dog Attack: अंबाला में आवारा कुत्ते ने मासूम बच्ची को बुरी तरह नोंचा, PGI रेफर

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 11:55 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है और आतंक इतना ज्यादा है कि आवारा कुत्ते बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसी एक घटना अंबाला छावनी के महेश नगर इलाके की है जहां पर आवारा कुत्ते ने तीन वर्षीय बच्ची को बुरी तरह नोच डाला जिसे इलाज के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में लाया गया तो पता चला कि बच्ची का एक कान कुत्ते ने ऐसे नोंचा की कान अलग हो गया। इसके बाद गंभीर हालत में बच्ची को पीजीआई रेफर किया गया। 

PunjabKesari

आवारा कुत्ते के बच्ची पर हमले की ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें यह खौफनाक मंजर साफ नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों में आवारा कुत्ते सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। वहीं प्रशासन के पास इसका कोई इलाज नहीं है। नगर परिषद ने अभी तक आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static