आवारा कुत्तों का आंतक, सैर के लिए निकली महिला पर किया हमला
punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 01:47 PM (IST)

सिरसा : आए दिन आवार कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जहां सिरसा के गांव अहमदपुर में महिला को आवारा कुत्तों द्वारा काटने का मामला सामने आया है। जबकि शोर सुनकर आसपास के लोगों ने महिला को आवारा कुत्ते से छुड़वाया और उसके परिवार को सूचना दी। घटना मंगलवार सुबह की है। जब महिला राजबाला घर से बाहर सैर करने के लिए निकली थी।
बता दें कि उसके बाद महिला के परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन अमरजीत कौर ने बताया गांव में आवारा कुत्तों के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुत्तों ने महिला के हाथ, पांव, पैर, मुंह और शरीर के अन्य अंगों को नोंच दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)