हिसार में मंत्री की सख्त कार्रवाई, बेलदार को किया निलंबित, ये था पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:47 PM (IST)

हिसार : हिसार के गांव तलवंडी बादशाहपुर में औचक निरीक्षण के दौरान हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बड़ा कदम उठाते हुए एक बेलदार को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार यह कर्मचारी लंबे समय से ड्यूटी में लापरवाही बरत रहा था और हफ्ते में केवल 1 दिन हाजिरी लगाकर पूरे सप्ताह की उपस्थिति दर्ज करवा देता था। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जलघर की सफाई व व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पाया कि एक कर्मचारी लगातार छुट्टी पर है तथा हाजिरी रजिस्टर में उपस्थिति कॉलम खाली है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री ने तत्काल बेलदार बलवंत को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी दी कि ऐसे मामलों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने भी मंत्री को बताया कि बेलदार स्कॉर्पियो गाड़ी में आता, एक दिन में हाजिरी लगाकर पूरे सप्ताह का फायदा उठा लेता था।

अधिकारियों को लगाई फटकार

मंत्री गंगवा ने अधिकारियों को फोन पर फटकार लगाते हुए कहा कि यह स्पष्ट लापरवाही है और इसमें कहीं न कहीं मिलीभगत के संकेत हैं। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि भविष्य में अगर ऐसी घटना दोबारा सामने आई और समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों पर भी सबसे पहले सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static