लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस, किए 670 वाहन चालकों के चालान

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 05:01 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ गोहाना पुलिस ने 670 वाहन चालकों के चालान कर उनसे 10 लाख 40 हजार रुपए के तौर पर जुर्माने की रिकवरी की। दरअसल गोहाना में यातायात नियम तोड़ने वाले और बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकों पर 670 के करीब करीब चालान किए हैं जिसमें गोहाना थाना, बरोदा थाना, सदर थाना शामिल हैं। अभी तक गोहाना चालान ब्रांच में आम जनता द्वारा 10 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना भरा जा चुका है।

PunjabKesari
गोहाना के ए.एस.पी उदय सिंह मीणा ने बताया कि गोहाना में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 670 ट्रैफिक चालान किए हैं जिसमें से 100 से ऊपर वाहनों को पुलिस ने इंपाउड भी किया और अब तक कुल 10 लाख 40 हजार रुपए के जुर्माने की रिकवरी की है। आगे भी चालान करने का सिलसिला जारी रहेगा।  उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 24 मार्च को लगा था, तभी से गलत तरीके से और नियम तोड़कर बाइक और अन्य वाहनों पर घूमते पाए गए लोगों के चालान किए गए।
 

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static