फरीदाबाद में छात्र पर फिल्मी अंदाज में हमला, पहले अर्धनग्न हालात में घर से बाहर खींचा, फिर हथियार से किया वार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 12:42 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : बल्लभगढ़ में 12वीं कक्षा के छात्र के साथ गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ युवकों ने छात्र को उसके घर से अर्धनग्न हालत में बाहर खींचकर गली में डंडों से पीटा और उसकी गर्दन में बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोंप दिया। पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्र का नाम प्रकाश है। वह बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का रहने वाला है और सेक्टर-7 स्थित एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। यह घटना 25 जनवरी की शाम करीब 4 बजे की है। उस समय प्रकाश अपने घर पर था और बाथरूम में नहाने के लिए कपड़े निकाल रहा था। इसी दौरान करीब सात युवक जबरन उसके घर में घुस आए। 

आरोपियों ने प्रकाश को पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए बाहर गली में ले आए। इस दौरान छात्र लगातार चिल्लाता रहा, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। गली में लाने के बाद आरोपियों ने प्रकाश को जबरन एक कार में बैठाने की कोशिश की। प्रकाश का आधा शरीर कार के अंदर डाल दिया गया, लेकिन वह किसी तरह बाहर निकल आया। इसके बाद आरोपी उसे कार में नहीं बैठा पाए तो वहीं गली में डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक युवक ने प्रकाश की गर्दन में सुआ घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिटी थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static