झज्जर में छात्र ने किया सुसाइड, परिजनों के बाहर जाते हुए उठाया खौफनाक कदम, पिता करते हैं मजदूरी

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 04:09 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के दूबलधन गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गांव में 17 वर्षीय छात्र ने पढ़ाई के दबाव के चलते आत्महत्या कर ली। छात्र ने अपने ही घर में सीढ़ियों की ग्रिल से मफलर बांधकर फंदा लगाया। घटना उस समय हुई जब घर में कोई मौजूद नहीं था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक की पहचान दूबलधन गांव निवासी पुनीत (17) पुत्र बनी सिंह के रूप में हुई है। वह 2 भाइयों में बड़ा था और गांव की एक निजी अकादमी में 12वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों के अनुसार पुनीत पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में रहता था। उसके पिता बनी सिंह मजदूरी का काम करते हैं।

PunjabKesari

मृतक के पिता बनी सिंह ने बताया कि घटना के समय वह हरिद्वार गए हुए थे, जबकि पुनीत की मां किसी पारिवारिक कार्य से मायके गई थी। रात में घर खाली होने के दौरान ही पुनीत ने यह कदम उठाया। सुबह पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने यह भी बताया कि पुनीत सोशल मीडिया पर सक्रिय था और इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ हल्के-फुल्के वीडियो बनाकर साझा करता था। परिवार के अनुसार इस साल उसकी 12वीं की पढ़ाई पूरी होनी थी। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static