पिता व भाई ने किया छात्रा का यौन उत्पीडऩ
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 08:46 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर सिटी के खेडक़ीदौला क्षेत्र में 11वीं की छात्रा से उसके पिता व पुत्र द्वारा यौन उत्पीडऩ किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने स्कूल के टीचर व प्रिंसिपल को अपनी दुखभरी दास्तां बयां की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, कक्षा 11वीं में पढऩे वाली 17 वर्षीया छात्रा ने सोमवार को अपने स्कूल में अपने शिक्षक को बताया कि उसके पिता और भाई ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीडऩ किया है। वहीं इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को इस बाबत अवगत कराया गया। छात्रा ने प्रिंसिपल के सामने रोते हुए आपबीती बताई। जिसके बाद शिक्षकों ने लडक़ी के साथ पुलिस में केस दर्ज कराया।
मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीडि़ता से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। जिसके बाद खेडक़ी दौला पुलिस थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुुलिस मामले में छानबीन कर रही है।