जुर्माना लगाने पर भड़के छात्र, कालेज गेट पर जड़ा ताला

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 01:44 PM (IST)

रोहतक (स.ह.): श्रीलाल नाथ ङ्क्षहदू कालेज प्रबंधन द्वारा मनमाना जुर्माना लगाने के विरोध में बुधवार को छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों ने कालेज के मेन गेट पर ताला जड़कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फीस वापस लेने की मांग की। 

छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्होंने लगातार कक्षाएं लगाई हैं, इसके बावजूद उन पर 3500 रुपए जुर्माना लगा दिया गया है। इतना ही नहीं एस.सी. व बी.सी. वर्ग छात्रों को छात्रवृत्ति का पैसा देने से इंकार कर दिया गया है। पूछने पर प्रबंधन कहता है कि उन्होंने फार्म ही नहीं भरा तो पैसे कैसे। छात्रों ने बताया कि एक दिन बाद उनकी परीक्षा है लेकिन प्रबंधन ने अभी तक उन्हें रोल नंबर भी मुहैया नहीं करवाए हैं। यदि कालेज प्रबंधन का रवैया ऐसा ही रहा तो वे आंदोलन करेंगे। बाद में कालेज स्टाफ के समझाने के लिए छात्रों ने गेट खोल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static