छात्रों नेे किसानों की मदद के लिए बनाया स्पेशल ड्रोन, करेगा ये खास काम
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 04:57 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : आजकल किसान भी परंपरागत खेती को छोड़कर तकनीकी खेती से अपने आपको जोड़ रहा है जिसके चलते किसानों को ज्यादा मुनाफा फसल से हो रहा है। हालांकि जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे फसल में भी बीमारियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है जिसको देखते हुए सोनीपत के मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो कि अन्य ड्रोनों से कम लागत में तैयार किया गया है।
रोबोटिक तकनीक पर काम करेगा यह ड्रोन
इस ड्रोन से कृषि के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने की उम्मीद जताई जा रही है। यह ड्रोन रोबोटिक तकनीक पर काम करेगा और फसलों के खराब होने और पेड़ों के पत्ते क्यों खराब हो रहे हैं। इस पर अपने आप गहन चिंतन करेगा और बाद में एक डाटा तैयार करेगा, जिससे किसान को फसल खराबी और पेड़ों के पत्तों में क्या कमी है। इसके बारे में पता लग जाएगा। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रकाश सिंह भी छात्रों की मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। इस ड्रोन को और भी अच्छे से तैयार करने के लिए बजट में इजाफा किया गया है। वॉइस चांसलर का कहना है कि इससे कृषि के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ेगा और किसान अपनी फसलों को खराब होने से बचा लेगा।
20 हजार रुपए में तैयार किया गया ये ड्रोन
वहीं इस ड्रोन को बनाने वाले छात्र तरुण और वंश का कहना है कि कृषि के क्षेत्र में काम करने के लिए हमने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो कि कम लागत में तैयार होगा। आजकल मार्केट में लाखों रुपए से ज्यादा का ड्रोन मिल रहा है, जोकि किसान की पहुंच से बाहर है जिसको देखते हुए हमने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो केवल 20 हजार रुपए में तैयार किया जा सकता है। हमने जो अभी ड्रोन बनाया है उसको बनाने में लगभग 20000 हजार की राशि खर्च हुई है। इसके कुछ पार्ट हमने बाहर से मंगाए हैं, जबकि कुछ पार्ट हमने खुद ही तैयार किए हैं। अभी यह ड्रोन 10 मिनट की समय सीमा ही हवा में तय कर सकता है और इसमें हम जीपीएस सिस्टम भी लगा रहे हैं जो कि इस ड्रोन को और भी प्रभावशाली बनाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)