University ने रोका छात्रों का रिजल्ट, लगाया भारी भरकम जुर्माना, विरोध में उतरे छात्र, किया प्रदर्शन (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 08:52 PM (IST)
एनएसयूआई के बैनर तले फरीदाबाद नेहरू कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने मंत्री के निवास के बाहर जमकर नारेबाजी की। हालांकि इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। दरअसल फरीदाबाद नेहरू कॉलेज के कई छात्रों का फर्स्ट सेमिस्टर का रिजल्ट रोक दिया गया है और यूनिवर्सिटी ने उन छात्रों को NOT ELIGIBLE करार कर दिया है और छात्रों को साल भर की फीस से भी ज्यादा जुर्माना भरने का फरमान जारी किया है।