स्कूल अपग्रेड की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 02:01 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा के सुप्रसिद्ध लोकगायक सूर्य कवि लख्मी चंद के गांव जाटी कला में स्थित सरकारी स्कूल में 6 गांवों के छात्र और छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। स्कूल के 10वीं तक ही होने के कारण छात्राओं के सामने आगे की पढ़ाई के लिए सोनीपत ही विकल्प बचा है। अधिकतर छात्राओं के परिजन उन्हें शहर या अन्य स्कूलों में जाने से मना कर देते हैं, जिसके चलते आज गांव के सरकारी स्कूल के सभी छात्र और छात्राओं ने हड़ताल की और स्कूल को 12वीं तक करने की मांग की।PunjabKesari

हड़ताल पर बैठी छात्राओं ने कहा कि उनका स्कूल 10वीं तक का है और वह बार-बार इसे अपग्रेड करने की मांग कर चुकी हैं लेकिन हमें केवल आश्वासन ही मिलता है। हमारे परिजन 10वीं के बाद हमे बाहर पढऩे नहीं जाने देना चाहते हैं। वही स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुनीता ने कहा कि हमने सभी प्रक्रिया स्कूल को अपग्रेड कराने के लिए भेज दी है, बस सरकार की परमिशन बाकि है। वहीं गांव के सरपच जसबीर ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने जब सरकार बनी तो स्कूल को अपग्रेड करने का वायदा किया था लेकिन वो आज तक पूरा नहीं हो सका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static