गई थी ढाबा बंद कराने, पिट कर आ गई पुलिस

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 08:22 AM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): देर रात करीब पौने दो बजे गस्त कर रहे पुलिसकर्मियाें को ढाबा बंद कराना भारी पड़ गया। ढाबे पर मौजूद तीन युवकों ने सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मियों को पीट दिया। स्थानीय थाना पुलिस को मौके पर बुलवाकर तीनों युवकों को काबू किया गया। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

 

पुलिस के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर करतार सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ रविवार रात को क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। बस अड्डे से शीतला माता रोड पर जाते वक्त उन्हें एक ढाबा खुला दिखाई दिया जिसके बाहर बाहर भीड़ एकत्र थी। इस पर वह मौके पर पहुंचे और भीड़ एकत्र करने का कारण जाना। यहां उन्होंने भीड़ को हटाते हुए ढाबे पर काम करने वाले तीन युवकों से ढाबा बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह कुछ देर में दोबारा गस्त पर आएंगे तब तक ढाबा बंद हो जाना चाहिए।  कुछ देर बाद दोबारा गस्त करते हुए जब वह वापस लौटे तो पाया कि ढाबा खुला है। इस पर उन्होंने उन युवकों को ढाबा बंद करने के लिए दोबारा कहा। आरोप है कि इस दौरान एक युवक राजेंद्र ने उनसे गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस पर ढाबे में मौजूद अन्य दो युवक दिनेश व अजय ने भी उन पर हमला कर दिया। इस पर साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया और स्थानीय पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। तीनों को ही पुलिस ने काबू कर लिया। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर करतार सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static