खाद्य आपूर्ति विभाग का उप निरीक्षक रिश्वत लेते काबू, निलंबित लाइसेंस को बहाल करने की एवज में मांग रहा था घूस
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 10:30 AM (IST)
सोनीपत : सोनीपत जिले में विजिलेंस की टीम ने खाद्य एवं आपूूर्ति विभाग के उप निरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी डिपो होल्डर के निलंबित लाइसेंस को बहाल करने की एवज में रिश्वत ले रहा था। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि विकास नगर निवासी राशन डिपो होल्डर दीपक कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने छह माह पहले उनके वार्ड नंबर 28 के डिपो की सप्लाई का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। उसके बाद से उनको सप्लाई के लिए राशन नहीं दिया जा रहा था। वह सप्लाई लाइसेंस बहाल करवाने के लिए पबसरा गांव निवासी उप निरीक्षक कुलदीप से मिले थे।
वहीं कुलदीप ने उनसे इसकी एवज में रुपयों की मांग की थी। जिस पर उन्होंने विजिलेंस को अवगत कराया। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई। विजिलेंस टीम ने डिपो होल्डर दीपक को रुपये देकर भेजा। उप निरीक्षक कुलदीप ने जैसे ही रिश्वत के 12 हजार रुपये लिए वैसे विजिलेंस टीम ने उसको दबोच लिया। आरोपी उप निरीक्षक कुलदीप साल 2014 से सोनीपत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में कार्यरत है। वह वर्ष 2017 से कार्यालय में इस पद पर कार्यरत है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)