उपायुक्त फतेहाबाद के आदेशानुसार लाइसेंसी हथियार जमा कराना अनिवार्य

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 12:01 PM (IST)

टोहाना(सुनील जिंदल): टोहाना की जाखल मंडी को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने के बाद पहली बार 16 दिसंबर को नगर पालिका के चुनाव करवाना निर्वाचन आयोग द्वारा तय हुआ है। जिसके तहत 22 नवंबर से आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी किए गए है कि लाईसेंसशुदा शस्त्र स्थानीय थाना या फिर नजदीक के गन हाउस में जमा करवाए।

PunjabKesari, Licensed Weapon, Deposit, Deputy Commissioner

ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक तरीक से संपन्न करवाया जा सके। इसी के चलते स्थानीय पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि जल्द से जल्द हथियार जमा करवा दिए जाए।

PunjabKesari, Licensed Weapon, Deposit, Deputy Commissioner

राजेश कुमार ने बताया कि जाखल मंडी नगरपालिका चुनावों के 16 दिसंबर को होने तय है। चुनावों को शांतिपुर्वक करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है।जिसके चलते यहां आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर में नाकों की चौकसी बढ़ा दी गई है।

PunjabKesari, Licensed Weapon, Deposit, Deputy Commissioner

हमारे जाखल मंडी में सूची के तहत 120 लाईसेंसशुदा हथियार है। जिसमें से 25 हथियार थाना में जमा करवाए जा चुके है बाकि भी जल्द जमा करवा लिए जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static