सफलता: पहले पॉलीवुड, अब बॉलीवुड में जलवे दिखा रहा है हरियाणा का छोरा
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 12:54 PM (IST)
            
            जींद (अनिल कुमार) : कहते है ना कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा हो तो इंसान ऊंची मंजिले भी छू सकता है। ऐसा ही जींद जिले के बिरौली गांव निवासी संजय सैनी ने कर दिखाया है। जहां संजय सैनी ने पॉलीवुड से होते हुए बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। उन्होंने सबसे पहले पॉलीवड की तो पंजाब की सुपरहिट फिल्म में मशहूर पंजाबी गायक निनंजा की फिल्म लिखकर रंगमंच की दुनिया में अलग पहचान बनाई। इसके अलावा हरियाणा स्टेज एप्प पर कॉमेडी शो पिंकी भाभी के किरदार बनाए। संजय सैनी का कहना है कि किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी से की गई मेहनत बेकार नहीं जाती।
बता दें कि संजय सैनी ने गांव के ही सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा तक अपनी पढ़ाई की तो वहीं उसके बाद उन्होंने जींद जिले के एक सरकारी स्कूल से ही 10वीं और 12वीं की। वह आगे की शिक्षा के लिए चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में चले गए, जहां से उन्होंने विज्ञान संकाय से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। यहीं से उन्होंने हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली से प्रेरित होकर रंगमंच की दुनिया में लेखन और निर्देशन की राह चुनी। हिंदी फिल्मों की ओर रुख करते हुए अब वह हरियाणा के पहलवानों की जिंदगी और परिवार पर अखाड़ा नाम से फिल्म लेकर आ रहे हैं। 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)