थाने के पास खड़ी कार में अचानक लगी आग, दमकल ने पाया स्थिति पर काबू

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 09:44 PM (IST)

जिंद(अनिल): हरियाणा के जींद में थाने के पास बनी पार्किंग में ख़डी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कार से आग की लपटें निकलने और धुंआ उठने के बाद आसपास के ईलाके में भगदड़ जैसा माहौल बन गया। गाड़ी में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड क़ो दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कार में लगी आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार थाने के पास खड़ी आई 20 गाड़ी से धुंआ उठते देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना कार मालिक विपुल को दी। अपनी गाड़ी को आग में जलते देख विपुल ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड क़ो दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार का अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया। कार मालिक के मुताबिक उन्हे इस बात का अंदाजा नहीं कि कार में आग कैसे लगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static