हरियाणा की शुगर मिलों में चीनी के साथ-साथ अब मिलेगी ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 03:57 PM (IST)

रोहतक(दीपक):  हरियाणा सहकारी शुगर मिलों को घाटे से उबारने के लिए अब कुछ नया करने का प्लान बनाया गया है। जहां रोहतक शुगर मिल अमेजॉन, बिग बास्केट व ग्रोफर्स के माध्यम से छोटे पैक में चीनी बेचने जा रही है, वहीं अब महम शुगर मिल में भी ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर बनाने का काम शुरू हो गया है। जिसके सेल सेंटर का आज रोहतक के जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने उद्घाटन किया।

हरियाणा सहकारी शुगर मिल पहले केवल गन्ने की पिराई और चीनी बनाने तक ही सीमित रहती थी। लेकिन अब इन मिलो ने कुछ नया करने की ठानी है। जहां रोहतक शुगर मिल में बेहतर गुणवत्ता की छोटी पैकिंग वाली चीनी की अमेजॉन बिग बॉस्केट व ग्रोफर्स जैसी कंपनियों के माध्यम से मार्केटिंग करने जा रही हैं। वही अब महम शुगर मिल ने भी ऑर्गेनिक गुड व शक्कर बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिसमें गुड क्यूब व गुड पेड़ी बनाया गया है। शक्कर का भाव 80 रुपए किलो है, क्यूब गुड़ 70 रुपए किलो व पेड़ी गुड़ 60 रुपए किलो दिया जाएगा। अगर 5 किलो गुड़ इक्कठा लिया जाए तो 50 रुपए किलो गुड़ मिल जाएगा।

आज इसकी शुरुआत रोहतक विकास भवन में गुड़ व शक्कर का सेल सेंटर खोल कर की गई, जिसका उद्घाटन जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और शुगर मिल गुणवत्ता की चीजें मार्केट में लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि डोर डिलीवरी भी सुनिश्चित की जाएगी और जल्द ही ऑनलाइन खरीद की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static