शार्ट सर्किट से गन्ने की फसल जलकर स्वाहा, पीड़ित किसान ने सरकार से मांगा मुआवजा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 01:17 PM (IST)

बास : बास तहसील के गांव खांडा खेड़ी के खेतों में शार्ट सर्किट के कारण एक एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने जब खेतों से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। 

किसान खांडा खेड़ी निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वह अपने खेतों में काम कर रहे थे तो उन्हें धुआं उठता दिखाई दिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने वहां पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर इसकी सूचना पुलिस व दम कल विभाग को दी। नारनौंद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची औऱ आग पर काबू पाया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static