HSGPC का विरोध कर सिख संगत को भड़का रहे सुखबीर सिंह बादल: जगदीश झींडा

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 08:24 PM (IST)

करनाल: हरियाणा  सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मान्यता देने के विरोध में एसजीपीसी द्वारा निकाले जा रहे रोष मार्च पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एचएसजीपीसी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि सिख शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमारी संसद है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल इसे सीमित करने पर तुले हुए है। इस बारे में बादल के साथ बातचीत की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल इस बात को नहीं समझ रहे कि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी एक स्टेट बॉडी है। इसी तरह हिंदुस्तान में तीन बोर्ड बने हुए हैं।

 

PunjabKesari

 

झींडा बोले, 9 अक्टूबर को नड्डा साहिब पहुंचकर एकता का संदेश दें सुखबीर

 

जगदीश सिंह झिंडा करनाल में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सुखबीर बादल से अपील है कि 9 अक्टूबर को नाडा साहिब गुरुद्वारा में होने वाले अखंड पाठ में पहुंच कर उन्हें छोटे भाई को आशीर्वाद देकर गले लगाना चाहिए। इससे पूरे विश्व में संदेश जाएगा कि हिंदुस्तान धार्मिक तौर पर एक है।  उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि सुखबीर सिंह आंसू बहा रहे हैं कि उन्हें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सामने झुकना न पड़ जाए।

 

PunjabKesari

 

अनाप शनाप बयान देने से किसी का भला नहीं होगा: झींडा

 

झींडा ने कहा कि सुखबीर बादल जितनी ताकत रोष मार्च और प्रदर्शनों पर लगा रहे हैं, उतनी ताकत अकाली दल का मजबूत करने में लगानी चाहिए। पांच बार सीएम रहने वाले प्रत्याशी की हार हो जाना छोटी बात नहीं है। आज अकाली दल के सिर्फ 3 विधायक हैं, जो रिक्शा पर बैठकर विधानसभा जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल को सिखों को गुमहार करने की बजाय पार्टी को मजबूत करने पर काम करना चाहिए। झींडा ने कहा कि अनाप शनाप बयान देने से किसी का भला नहीं होगा। जगदीश सिंह ने कहा कि उन्होंने सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर उनके सामने अपना पक्ष रखा है। उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि अब सुखबीर बादल के पास कहने-सुनने के लिए कुछ नहीं बचा है, जनता उन्हें नकार चुकी है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static