हरियाणा के सुमित ने ओलंपिक में 25 साल बाद देश को पहले मैच में दिलाई जीत

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 01:42 PM (IST)

झज्जर: झज्जर के गांव जैतपुर के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने टोक्यो ओलिंपिक में मिले चांस को पहले ही मैच में जीत में बदला है। उन्होंने टेनिस में देश को 25 साल बाद ओलिंपिक के पहले मैच में जीत दिलाई है। इससे पहले 1996 के अटलांटा ओलिंपिक में लिएंडर पेस पहले ही मुकाबले में जीते थे। 144 रैंक वाले सुमित ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4, 6-7, 6-4 से हराया। सुमित का अगला मुकाबला वर्ल्ड के नंबर-2 खिलाड़ी रूस के डेनियल मेदवेदेव से होगा।

बॉक्सिंग में विकास व निशानेबाजी में अभिषेक हुए बाहर
हिसार के बॉक्सर विकास कृष्णन 69 किग्रा के पहले मुकाबले में 0-5 से हार गए। मैच के बाद एक्सरे में उनके कंधे में फैक्चर मिला है। शूटिंग में पलवल के अभिषेक वर्मा पहले राउंड में 17वें नंबर पर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static