किसानों द्वारा वैक्सीन न लगाने पर बोली दुग्गल- आंदोलन के साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 05:50 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण कुमार): कृषि कानूनों को लेकर पिछले 6 माह से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा कोरोना वैक्सीन न लगवाए जाने की घोषणा पर सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने प्रतिक्रिया दी है। दुग्गल ने कहा है कि आंदोलन अपनी जगह पर है। आंदोलन के साथ-साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी है। आंदोलन भी तभी होगा जब स्वास्थ्य ठीक होगा। 

दुग्गल सोमवार को झज्जर के नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आई थी। यहां मीडिया से मुखातिब हुई दुग्गल किसानों के आंदोलन पर भी बोली। उन्होंने कहा कि किसानों की इस समस्या का समाधान केवल और केवल बातचीत के माध्यम से हो सकता है और वह चाहती है बातचीत का दौर जल्द दोबारा शुरू हो। इस दौरान दुग्गल ने आमजन से भी आह्वान किया कि वह वैक्सीन जरूर लगवाएं और समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराए। 

PunjabKesari, haryana

उन्होंने झज्जर जिले में दो लाख लोगों द्वारा वैक्सीन की डोज लगवाने पर खुशी जाहिर की। दुग्गल ने माना कि जिस समय देश में कोरोना आया उस समय सरकार के पास इस बीमारी से निपटने का अनुभव नहीं था। कारण कि सौ साल बाद ही ऐसी महामारी आई है। लेकिन आज हालात यह है कि पीएम नरेन्द्र मोदी की दिमागी सूझबूझ के चलते हम इस बीमारी से निपटने में पूरी तरह से परिपक्व है। 

कोरोना की दूसरी लहर पर बोलते हुए दुग्गल ने कहा कि परमात्मा सब ठीक रखेगा और उन्हें पूरी उम्मीद है कि किसी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में आज न तो ऑक्सीजन की कमी है और न ही कोरोना वैक्सीन की। देशभर में छोटे-छोटे कैम्प लगाकर लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाई जा रही है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static