हरियाणा की 1.17 करोड़ वाली VIP नंबर प्लेट के लिए दोबारा लगेगी बोली, जानें क्या रही वजह
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:33 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में कुछ दिन पहले एक VIP नंबर प्लेट सुर्खियों में आई थी जिसकी कीमत 1 करोड़ 17 लाख रुपये थी। 'HR88B8888' नंबर प्लेट ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 1 करोड़ 17 लाख रुपये में बिकी थी। इसे देश की अब तक की सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जा रहा था। लेकिन यह डील अब रद्द हो गई है।
जानें इस नंबर की खासियत?
नंबर HR88B8888 को लोग खास इसलिए मान रहे थे क्योंकि इसमें लगातार कई ‘8’ आते हैं, और ‘B’ आकार में देखने पर ‘8’ जैसा ही लगता है, यानी यह पूरी तरह ‘8’ वाला नंबर बन गया था।
बता दें कि हिसार के ट्रांसपोर्टर सुधीर कुमार ने यह नंबर पाने के लिए करोड़ों की बोली लगाई थी। नियमों के अनुसार इसकी लास्ट डेट 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक पूरी राशि जमा करनी थी, लेकिन वह भुगतान पूरा नहीं कर पाए। सुधीर का कहना है कि उन्होंने शनिवार रात कई बार पोर्टल पर पेमेंट करने की कोशिश की, मगर वेबसाइट पर बार-बार एरर आ रहा था। वहीं सुधीर द्वारा भुगतान न कर पाने के बाद, परिवहन विभाग अब इस VIP नंबर को फिर नीलामी में उतारेगा। अब देखना यह होगा कि अगला दावेदार इस नंबर के लिए कितना आगे जाने को तैयार होता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)