नौकरी से निकालने की धमकी देकर स्कूल सुपरवाईजर ने किया महिला कर्मी से रेप
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 06:11 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सुशांत लोक थाना एरिया में एक निजी स्कूल के सुपरवाइजर द्वारा नौकरी से निकाले जाने की धमकी देकर स्कूल की सफाई कर्मचारी से रेप करने का मामला सामने आया है। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे नौकरी से निकाले जाने की धमकी दी। अब एक साल बाद पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
सुशांतलोक थाना पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा के रेवाड़ी की महिला ने कहा कि वह सुशांत लोक क्षेत्र स्थित एक नामी स्कूल में बतौर सफाई कर्मचारी नौकरी करती थी। पिछले महिना ही उसने नौकरी छोड़ी है। इसी स्कूल में गांव वजीराबाद निवासी रमेश बतौर सुपरवाइजर तैनात है। आरोप है कि रमेश ने एक जून 2022 को उसके साथ रेप किया। महिला के विरोध जताने पर आरोपी ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी देने के साथ किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी महिला के साथ करीब एक महीने तक रेप करता रहा। अब एक महीने पहले नौकरी छोडऩे के बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।