गुरुग्राम में हिंसा के बाद सूरजपाल अम्मू को किया गया नजरबंद: DGP

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पद्मावत फिल्म के विरोध में बीते दिन हुई तोड़फोड़ अौर आगजनी की घटनाअों के बाद करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू को नजरबंद कर दिया गया है। ये जानकारी डीजीपी बीएस संधू ने प्रसवार्ता कर दी है। दरअसल सूरजपाल अम्मू एमजी रोड पर जाना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां जाने से रोका गया है और उन्हें उनके घर में बंद रखा गया है। उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात है। वहीं अम्मू का कहना है कि उन्हें किसी ने नजरबंद नहीं किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अम्मू ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे सताने वाले लोग सावधान रहें, उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है। यदि उनको अरेस्ट करना है तो घर पर नहीं जेल में डालो।

उल्लेखनीय है कि करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू ने पद्मावत का विरोध किया था। अम्मू ने दीपिका अौर संजय लीला भंसाली का सिर काटने पर दस करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। इतना ही नहीं इस दौरान अम्मू ने फिल्म के अभिनेता रणवीर सिंह पर निशाना साधा था। अम्मू ने रणवीर को चेतावनी दी थी कि वह फिल्म और भंसाली के पक्ष में दिए अपना बयान वापस लें नहीं तो टांग तोड़ देंगे। अम्मू किसी प्रकार का विरोध न करें जिसके चलते उन्हें उनके ही घर में नजरबंद कर रखा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static