रिकॉर्ड तोड़ हुई हरियाणा में बेरोजगारी, सुरजेवाला बोले- खट्टर-दुष्यंत या तो रोजगार दो, वरना इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 05:13 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में बेरोजगारी दर 35% से ऊपर पहुंचने पर कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर बेरोजगारी में, युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर करने पर हरियाणा देश में पहने पायदान पर आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में बेरोजगारी की दर 35 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। 

युवाओं की ज़िंदगी पर लगाया ग्रहण !

हरियाणा में बेरोज़गारी दर अब 35% पार!

हमारे युवा गुणी हैं, शिक्षित हैं, काबिल हैं,
पर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर क्यों?

खट्टर -दुष्यंत चौटाला जी,
या तो रोज़गार दो, वरना इस्तीफ़ा दो ! pic.twitter.com/5ZmtAqnFqg

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 27, 2021

उन्होंने कहा कि खट्टर और दुष्यंत सत्ता का मेवा खा रहे हैं और प्रदेश के शिक्षित और पढ़े लिखे लड़के लड़कियां दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। सरकारी नौकिरयां बर्खास्त, निजी क्षेत्र में नौकिरयां नहीं और जो कच्चे बच्चे लगे हुए हैं, उनकों भी बर्खास्त किया जा रहा है। 

सुरजेवाला ने कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह, देश में बेरोजगारी का आंकड़ा 11 प्रतिशत पार और शहरों में बेरोजगारी का देश में आंकड़ा 13 फीसदी पार कर गया। जबकि हरियाणा में 35 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि खट्टर और दुष्यंत अगर युवाओं के भविष्य को ऐसे ही अंधकारमय बनाना है तो इस्तीफा दे दीजिए, आज ही छोड़ कर चले जाइए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static