सुरजेवाला के बयान का इस BJP नेता पर पड़ा गहरा असर, मानहानि का दावा करते हुए पहुंच गया कोर्ट
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 07:58 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के 'राक्षस' वाले बयान से जुड़ा विवाद अब कोर्ट पहुंच गया है। सुरजेवाला ने भाजपा के वोटरों को राक्षस बताया था। हरियाणा में फतेहाबाद जिले के BJP नेता और एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने इसे लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जोड़ा ने कहा कि सुरजेवाला के इस बयान से उन्हें सामाजिक, राजनीतिक और व्यवसायिक हानि हुई है।
जोड़ा की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने रणदीप सुरजेवाला को 17 नवंबर को कोर्ट में पेश होकर जवाब दाखिल करने को कहा है। फतेहाबाद कोर्ट में दायर याचिका में BJP की हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रवीण जोड़ा ने कहा कि सुरजेवाला का यह आरोप झूठा, निराधार, अपमानजनक व दुर्भावना पूर्ण है। मैं 1985 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हूं और पार्टी में मंडलपालक, पन्ना प्रमुख, लोकसभा संयोजक और प्रदेश कार्यकारिणी में कई पदों पर हूं। सुरजेवाला ने सार्वजनिक रूप से जानबूझकर BJP के समर्थकों और वोट देने वालों को राक्षस बताकर इन सभी लोगों की इमेज खराब करने और जनता में बदनाम करने का काम किया है।
बता दें कि बीते 13 अगस्त को कैथल के उदय सिंह किले पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से "जन आक्रोश प्रदर्शन" का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला कर रहे थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाल ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘जो भी वोटर्स भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है या उसका समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का आदमी है और मैं आज इस महाभारत की धरती से उसको श्राप देता हूं।’ उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी। बीजेपी ने सुरजेवाला के बयान को आधार बनाते हुए कांग्रेस औऱ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)