एमएसपी में बढ़ोतरी पर रणदीप सुरजेवाला का तंज, कहा- ये ऊंट के मुंह में जीरा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 10:16 PM (IST)

डेस्क: केंद्र सरकार ने बुधवार को मौजूदा फसल वर्ष के लिए गेहूं और सरसों समेत 6 रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा किया है। सरकार के इस फैसले का जहां बीजेपी ने नेता स्वागत कर रहे, वहीं कांग्रेस के नेता इसको लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा रहे है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इसे ऊंट के मुंह में जीरा बताया। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा।  


सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि ऊंट के मुंह में जीरा है एमएसपी का धोखा। गन्ना- 285 रुपये से 290 रुपये बढ़त 1.75%, गेंहू- 1975 रुपये से 2015 रुपये बढ़त 2%, सूरजमुखी- 5327 रुपये से 5441 रुपये बढ़त 2.14%,  जौ- 1600 रुपये से 1635 रुपये बढ़त 2.18% , चना- 5100 रुपये से 5230 रुपये बढ़त 2.55%, मसूर- 5100 रुपये से 5500 रुपये बढ़त 7.85% और  सरसों- 4650 रुपये से 5050 रुपये बढ़त 8.6% है।

उन्होंने आगे लिखा कि पहले डीजल की कीमत में आग लगाई फिर खाद, कीटनाशक दवाई, खेती के उपकरणों, ट्रैक्टर के दाम बढ़ा GST लगाई। ऐसे खेती की लागत मूल्य 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर बढ़ाने का काम किया, आज सिर्फ़ 2% से 8% की बढ़ोतरी कर एमएसपी का काम तमाम किया। यानि डालो न के बराबर, किसान से निकालो सब कुछ। 

 

 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static