संदिग्ध परिस्थितियों छत से गिरा प्रवासी मजदूर, मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 04:46 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।

मामला बहादुरगढ़ के भापड़ौदा गांव का है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से यूपी निवासी मिथिलेश के रूप में हुई है। मिथिलेश भापड़ौदा गांव के खेतों में मजदूरी कर अपना गुजारा करता था । पिछले लंबे समय से वह इसी गांव में रह रहा था। दिन के समय उसका शव लोगों ने खेत में बने एक कमरे के पास पड़ा हुआ देखा  जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई की है लेकिन यह महज एक हादसा है या फिर मिथिलेश की हत्या हुई है। इसका खुलासा को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static