यूपी रोडवेज की बस से मिला संदिग्ध बैग, मांस के पैकेट बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 04:13 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबरॉय):गौ रक्षा की सूचना पर यमुनानगर पुलिस ने जगाधरी बस स्टैंड चौंक से यूपी रोडवेज की बस से एक संदिग्ध बैग पकड़ा। इस बैग में एक लिफाफा देखा गया जिसमें संदिग्ध मांस के पैकेट मिले। ये बस यूपी 11 एटी 0510 सहारनपुर डिपो की थी और हरिद्वार से शिमला जा रही थी।
PunjabKesari
फिलहाल पुलिस ने बैग को कब्ज़े में लेकर मांस को लैब में जांच के लिए भेजा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static